ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से मारपीट : भड़के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद कर प्रदर्शन की चेतावनी

ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से मारपीट : भड़के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद कर प्रदर्शन की चेतावनी
X
जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट किया। इसके विरोध में गुरुवार को जिले के सभी डॉक्टर और स्टाफ काली पट्टी लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध किया। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर अनीस राम के साथ ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट किया। इसके विरोध में गुरुवार को जिले के सभी डॉक्टर और स्टाफ काली पट्टी लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध किया। विरोध कर रहे डॉक्टर और स्टाफ को जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने समझाइश देकर उन्हें शांत कराया और कहा कि हमने उन लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करा दिया है और सूरजपुर एसपी से भी बात हो गई है। जल्दी उन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। उनके आश्वासन के बाद फिलहाल अभी डॉक्टर अपने काम पर लौट गए हैं और कहां है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किया गया है तो हम पूरे काम को स्थगित करके विरोध प्रदर्शन करेंगे।

डॉक्टर से मारपीट

उल्लेखनीय है कि, बुधवार शाम 4 बजे डॉक्टर अपने ड्यूटी पर थे और मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी काफी गुस्से में हैं और उन लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी चिंतित हैं। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story