छत्तीसगढ : डॉक्टर ने दी डेंगू की फर्जी रिपोर्ट, मीडिया में लिस्ट वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, सीएमएचओ ने बताया निगेटिव

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में प्राइवेट क्लीनिक के एक डॉक्टर ने 10 मरीजों की लिस्ट मीडिया को जारी की है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। वहीं CMHO ने कहा है कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है। डॉक्टर ने मरीजों की झूठी रिपोर्ट प्रसारित की है। अब इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है। इस तरह की लापरवाही मिलने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बलौदा नगर में डॉक्टर दिलीप जैन का राजकेसर नाम से क्लीनिक है। उन्होंने शहर में 10 डेंगू मरीज होने की जानकारी मीडिया को दी। इसके साथ ही मरीजों की लिस्ट भी मीडिया को उपलब्ध कराई। अगले दिन इस तरह की खबर प्रसारित होने से जिले में हड़कंप मंच गया है। एक साथ 10 डेंगू मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि बलौदा के डॉक्टर दिलीप जैन ने डेंगू के मरीजों के पाए जाने की जानकारी सार्वजनिक की है, लेकिन इसके बारे में कोई सूचना व दस्तावेज विभाग को उपलब्ध नहीं किया है। यह भी नहीं बताया कि किस मरीज का कब उपचार किया गया, जबकि ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देना अनिवार्य होता है। इसे देखते हुए जांच की टीम गठित की जा रही है। जो इस संबंध में जांच करेगी।
रिपोर्ट आई निगेटिव
CMHO ने गुरुवार को बताया कि जिस मरीज का इलाज डॉक्टर दिलीप जैन के क्लीनिक में अभी जारी है, उसका एलाइजा टेस्ट जिला चिकित्सालय में कराया गया। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में यह मामला गंभीर हो जाता है कि आखिर डॉ. जैन ने किस आधार पर बलौदा में 10 डेंगू पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी सार्वजनिक की। मामले की जांच कराई जाएगी। लापरवाही पर कार्यवाही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS