'डॉ. रमन की अनुकंपा' : धरनास्थल पर बैठी महिलाओं के पास पहुंचे डॉ. रमन, अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को बताया जायज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर आंदोलनरत महिलाओं को समर्थन देने बुधवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपके जल समाधि का निर्णय पूरे प्रदेश को झंकझोर दिया है। हमारी सरकार में सब काम हो गया था। आश्रितों को नियुक्ति की मांग बिल्कुल जायज है। सरकार को झुकना ही पड़ेगा।
अनिश्चितकालीन हड़ताल
दरअसल दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 34 दिनों से धरने पर बैठी है। धरना दे रहे दिवंगत पंचायत शिक्षक की बेवा और आश्रितों का मंगलवार को उस समय धैर्य टूट पड़ा, जब महीनों धरना प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांग नहीं सुनी गई। उनमें से एक व्यथित महिला ने जलसमाधि लेने देखते ही देखते तालाब में छलांग लगा दी। धरना स्थल पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता बरतते हुए तालाब में छलांग लगाने वाली महिला को डूबने से बचाया और हाथ पकड़कर बाहर निकाला। इस दौरान जलसमाधि लेने उतारू महिलाओं ने इसका विरोध भी किया। बवाल और विरोध के बीच समझाइश देकर महिलाओं को वापस धरना स्थल भेजा गया।
पति की मृत्यु से दोतरफा परेशानी हो रही
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के आव्हान पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही प्रभावित महिलाओं का कहना है, राज्य सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है। पति की मृत्यु के बाद उन्हें दोतरफा परेशानी उठानी पड़ रही है। एक तो परिवार के मुखिया के जाने का दुख, दूसरी ओर घर-परिवार चलाने की चिंता। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से सड़क पर आने की नौबत आ गई है। वे अब जीना नहीं चाहतीं। प्रांत अध्यक्ष माधुरी मृगये ने कहा कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों की बेवा के साथ भी न्याय होना चाहिए। उन्हें भी अनुकंपा नियुक्ति अविलंब दी जाए। टीईटी के नियम को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति के मामले का तत्काल निराकरण किया जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS