यात्रियों पर दोहरी मार, 14 से 23 तक 21 ट्रेनें रद्द, कोहरे से हर दिन लेटलतीफी भी

रायपुर: बिलासपुर जोन की लगभग दो दर्जन ट्रेनें 14 दिसंबर से प्रभावित होंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। इससे 23 दिसंबर तक 21 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। इससे स्पष्ट है कि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से देश के विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना होगा। यात्रियों पर दोहरी मार इसलिए भी पड़ेगी, क्योंकि कोहरे और ठंड की वजह से उत्तर भारत की ट्रेनों को लगातार रीशेड्यूल किया जा रहा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट भी चल रही हैं। ऐसे में अब तीसरी लाइन कनेक्टिविटी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा। हालांकि रेलवे का दावा है कि इन कामों के पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन और समयबद्धता में गति आएगी। बता दें, रद्द होने वाली गाड़ियों में दुर्ग नौतनवा से लेकर दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस तक अहम और बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
1. 15 और 22 दिसंबर को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
2. 16 और 23 दिसंबर को गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस
3. 15, 17 और 22 दिसंबर को गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
4. 17, 19 व 24 दिसंबर को गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
5. 12 और 19 दिसंबर को गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
6. 15 और 22 दिसंबर को गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस
7. 14 और 21 दिसंबर को गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
8. 16 और 23 दिसंबर को गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
9. 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस
10. 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
11. 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाडी संख्या 08740 और 08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर
12. 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
13. 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
14. 14, 19 और 21 दिसंबर को गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
15. 15, 20 और 22 दिसंबर को गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
16. 16 दिसंबर को गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस
17. 19 दिसंबर को गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस
18. 18 दिसंबर को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
19. 19 दिसंबर को गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
20. 17 दिसंबर को गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
21. 18 दिसंबर को गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS