डबल मर्डर केस : प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी और उसके पिता की हत्या, 3 गिरफ्तार

डबल मर्डर केस : प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी और उसके पिता की हत्या, 3 गिरफ्तार
X
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घर वालों ने दिया वारदात को अंजाम। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। पुलिस ने धारदार कुल्हाड़ी से मारकर पिता-पुत्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया।

यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का है। गांव में डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। प्रेमी सोनू निषाद और पिता सेवालाल निषाद की हत्या को अंजाम दिया गया था। मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दिलीप केंवट, मनोज केंवट और धर्मेंद्र केंवट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Tags

Next Story