Accident: छोटी सी ई रिक्शा में बैठे थे दर्जनभर बच्चे... पलटने से 9 को आईं चोटें

Accident: छोटी सी ई रिक्शा में बैठे थे दर्जनभर बच्चे... पलटने से 9 को आईं चोटें
X
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहंदीपार निकुम में पढ़ने वाले बच्चों को घर से लेकर निकला तभी अचानक रास्ते में वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रिक्शे में सवार सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर....

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg district) में अंडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत (Anda police station area)ई-रिक्शा पलटने से 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को जिला अस्पताल (district hospital)में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ये सभी बच्चे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निकुम (Atmanand English Medium School) के छात्र हैं, उनके सुबह घर से स्कूल जाते समय यह हादसा हुआ।


घटना मंगलवार सुबह की है, जब ई रिक्शा चालक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) मोहंदीपार निकुम में पढ़ने वाले बच्चों को घर से लेकर निकला तभी अचानक रास्ते में वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रिक्शे में सवार सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अंडा पुलिस ( Anda Police) को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस की टीम पहुंची और 112 की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


बच्चों की हालत ठीक-थाना प्रभारी

बातचीत में अंडा थाना प्रभारी (Anda police station in-charge) ने बताया कि, बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर्स से हमने बातचीत की है, बातचीत में उन्होंने बताया गया कि, जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

क्षमता से अधिक बैठे थे बच्चे

इस दुर्घटना में स्कूल संचालक, रिक्शा चालक और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है। रिक्शा चालक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जा रहा था। मानक के मुताबिक एक ई रिक्शा में अधिकतम 4 लोग और एक ड्राइवर बैठ सकता है। स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई रिक्शा चालक ने उसमें 10-11 बच्चों को बैठाकर ले जा रहा था। यदि उसने क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया होता तो शायद यह घटना नहीं घटती। फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story