ठगी के शिकार हुए दर्जनभर लोग बिहार से पहुंचे CG : पीड़ितों ने कहा- धन्यवाद बलरामपुर पुलिस

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में शनिवार को एक अजीब दृश्य देखने को मिला। दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले से करीब 600 किलोमीटर का सफर तय कर शंकरगढ़ करीब एक दर्जन लोग दो गाड़ियों में भरकर गए हैं। ये लोग सिर्फ इसलिए यहां पहुंचे, क्योंकि उन्हें पुलिस का धन्यवाद करना था।
बिहार से पुलिस को धन्यवाद करने CG पहुंचे प्रार्थी
उल्लेखनीय है कि शंकरगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेने के बाद बेगूसराय पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद बेगूसराय की पुलिस ने ठगी के शिकार प्रार्थियों को यह सूचना दी कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में ठगी के आरोपी पकड़े गए हैं। जैसे ही यह सूचना प्रार्थियों मिली वे बेगूसराय पुलिस की टीम के साथ करीब एक दर्जन प्रार्थी दो गाड़ियों में सवार होकर शंकरगढ़ पहुंचे गए। उन्होंने शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता सहित बलरामपुर पुलिस का धन्यवाद किया।
पौधा बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी
पीड़ितों ने कहा कि बलरामपुर पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, इनका मिलना नामुमकिन सा लग रहा था। अब इनके मिलने से उन्हें उम्मीद जगी है कि ठगी का पैसा उन्हें मिल जाएगा। दरअसल आरोपियों ने कलिंग एग्रो एजेंसी के नाम से पौधा बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी बेगूसराय इलाके में की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS