गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बने डॉ आलोक चक्रवाल

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बने डॉ आलोक चक्रवाल
X
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्ति को लेकर सस्पेंस आज खत्म हो गया. सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात के कॉमर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल के नाम पर मुहर लग गई है.

बिलासपुर. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्ति को लेकर सस्पेंस आज खत्म हो गया. सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात के कॉमर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल के नाम पर मुहर लग गई है.

वर्तमान कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता का कार्यकाल आठ अगस्त 2020 को समाप्त हो चुका है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें नए कुलपति की नियुक्ति या अधिकतम एक वर्ष तक पद में बने रहने का आदेश जारी किया गया था. राष्ट्रपति के मुहर के बाद मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया.

गुजरात के राजकोट में स्थापित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में डॉ.आलोक कुमार चक्रवाल प्रोफेसर हैं. डॉ.आलोक कुमार चक्रवाल के पास 25 वर्षों से अधिक का अकादमिक-प्रशासनिक कार्य समेत शैक्षणिक अनुभव है. प्रबंधन, वाणिज्य, वित्त, विपणन, अनुसंधान में विशेष योग्यता है. तीन गोल्ड व चार बेस्ट रिसर्च पेपर के साथ 100 से अधिक शोधार्थियों को आगे बढ़ा चुके हैं.





Tags

Next Story