डॉ. महंत राज्यसभा की रेस से बाहर : ज्योत्सना महंत बोलीं- अभी जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता की करेंगे सेवा

डॉ. महंत राज्यसभा की रेस से बाहर : ज्योत्सना महंत बोलीं- अभी जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता की करेंगे सेवा
X
सांसद ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राज्यसभा नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. महंत राज्यसभा के लिए दावेदारी नहीं करेंगे। अभी राज्यसभा जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की उम्मीदों को बड़ा झटका लग गया है। उनकी पत्नी और कोरबा से लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष महंत राज्यसभा नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. महंत राज्यसभा के लिए दावेदारी नहीं करेंगे। अभी राज्यसभा जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। अभी छत्तीसगढ़ में ही जनता की सेवा करेंगे। वहीं ज्योत्सना महंत के बयान पर डॉ. महंत ने कहा कि मेरे बारे में मेरी पत्नी ने अपना अभिमत व्यक्त कर दिया है। इसलिए मैं राज्यसभा की रेस से बाहर हूं। राज्यसभा में स्थानीय को मौका देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में हम लोग पूरी तरीके से हाईकमान पर निर्भर है। हम लोगों का जीवन हाईकमान पर निर्भर है। हम सब का निर्णय भी हाईकमान पर निर्भर करता है।

Tags

Next Story