CG Politics : डा. रमन की कवर्धा जिले में दो सभाएं, बोले- कांग्रेस की सरकार ने घोटालों के सिवा कुछ नहीं किया

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीतिक दल के शीर्ष नेता और प्रत्याशी चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा में विशाल आमसभा आयोजित किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तरेगांव जंगल में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। पंडरिया विधानसभा के पांडातराई में बीजेपी ने विजय संकल्प महारैली का आयोजन किया, रैली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए और बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में वोट देने की अपील की। आम सभा में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार है, पीडीएस घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला और गोबर घोटाला करने वाली सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि, इस क्षेत्र का जितना विकास हुआ, सड़कों का जाल बिछाने का काम हो या आईटीआई कालेज और लाइवलीहुड कालेज समेत तमाम विकास कार्य हमारी सरकार में हुए हैं। प्रथम चरण के चुनाव में बीस सीटों में से 15 सीटों पर स्पष्ट बहुमत से हम जीत कर आ रहे हैं और दूसरे चरण में भी सभी सीटों पर जीत रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS