दुर्ग में राज्य सरकार पर बरसे डा रमन : कहा, भगवा ध्वज को कुचलने और अपमानित करने के कारण ही कवर्धा का माहौल बिगड़ा

दुर्ग में राज्य सरकार पर बरसे डा रमन : कहा, भगवा ध्वज को कुचलने और अपमानित करने के कारण ही कवर्धा का माहौल बिगड़ा
X


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सोमवार को दुर्ग पहुंचे। यहां वे जेल में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं और भगवा ब्रिगेड की दूसरी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा करते हुए डा रमन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कवर्धा मामले का हवाला देते हुए कहा है कि भगवा ध्वज को कुचलने और अपमानित करने के कारण ही कवर्धा का माहौल बिगड़ा। मंत्री मोहम्मद अकबर के कारण कवर्धा की शांत फिजा अशांत हुई है। डा रमन ने कहा कि आज हम जेल में बंद साथियों से मिलकर उनको सांत्वना दे रहे हैं कि हम कानूनी लड़ाई हर कदम पर लड़ेंगे। प्रदेश के लोगों को बताएंगे कांग्रेस पार्टी की करतूतों के बारे में। उनहोंने ये भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को चावल दे रही है। लेकिन प्रदेश की सरकार चावल का भी घपला कर रही है।


Tags

Next Story