पीएम मोदी से मिले डा. रमन : 4 राज्यों में भाजपा की जीत पर दी बधाई, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने पर आभार जताया

पीएम मोदी से मिले डा. रमन : 4 राज्यों में भाजपा की जीत पर दी बधाई, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने पर आभार जताया
X
रमन सिंह ने कहा - आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। मेंने उन्हें 4 राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी और छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया। डा. रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर मैंने उनका आभार व्यक्त किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। मिशन 2023 को लेकर दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी से मुलाकात के बाद रमन सिंह ने कहा - आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। मेंने उन्हें 4 राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी और छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया। डा. रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर मैंने उनका आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के साथ शीर्ष नेतृत्व ने मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर लम्बी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन ने अब तक किए गए अपने कामों का लेखा-जोखा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा और आगामी रणनीति पर दिशा-निर्देश लिए। बताया जा रहा है कि जल्द ही भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इस बाबत प्रदेश के नताओं ने श्री नड्डा को आमंत्रित भी किया है।

Tags

Next Story