मूणत के आंदोलन में पहुंचे डॉ. रमन : बोले- यहां आतंक राज चल रहा है, आदिवासियों पर लाठियां बरसा रहे हो... शर्म नहीं आती

मोनिका दुबे-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान के पास बन रहे चौपाटी हटाने के लिए भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता यहां उनके साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। चौपाटी हटाने की मुहिम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हो गए हैं। डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को मूणत के धरने में समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। चौपाटी निर्माण होने से असामाजिक तत्वों के लोगों को बढ़ावा मिलेगा।
राम मंदिर करोड़ों लोगों के आस्था का प्रतीक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राम मंदिर के बयान पर डॉ. रमन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों का आस्था का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण निर्माण हो रहा है। सीएम बघेल छोटा सा मंदिर ही बना कर दिखा दे। धर्मांतरण पर डॉ. सिंह ने कहा कि नारायणपुर में आदिवासियों के ऊपर लाठी बरसा रहे हो शर्म नहीं आती, जेल में ठूंस रहे हो शर्म नहीं आती। नारायणपुर में जिस तरीके से प्रशासन ने नंगा नाच किया छत्तीसगढ़ में आतंक का राज चल रहा है। आदिवासी नहीं रहेंगे तो संस्कृति कहां रहेगी और संस्कृति नहीं रहेगी तो छत्तीसगढ़ कहां रहेगा। सरकार उसको नष्ट करने में लगी है। छत्तीसगढ़ में पढ़ रहे इनकम टैक्स के छापे पर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया है चलती रहती है।
बूढ़ा तालाब और तेलीबांधा सब खाकर बैठ गए : मूणत
इससे पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अवैध चौपाटी के काम को सरकार नहीं रोक रही है। बूढ़ा तालाब और तेलीबांधा सब खाकर बैठे हैं। किन लूंगी वालों ने आखिर मोतीबाग पर कब्जा कर रखा है, इसका जवाब दें। यहां के गरीब लोगों को हटाकर अपने भाईजान लोगों को जगह देना चाहते हो, इसका विरोध है। इस शहर को बर्बाद नहीं होने देंगे। रायपुर का छोटापारा, बैद्यनाथ पारा जहां इनकी दादागिरी चलती है, वहां रात भर इनके भाइजान की दुकान खुले रहते हैं। शहर के बाकी जगहों पर सीटी बजा कर गरीब लोगों की दुकान बंद कराए जाते हैं। पूरे शहर में खाली फोटो लगाने का काम हुआ है। प्रधानमंत्री नेहर गरीब के लिए 5 किलो चावल दिए थे, उसको भी खा गए। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS