डॉ. रमन बोले- धर्मांतरण को कांग्रेस का संरक्षण, कुर्सी दौड़ के कारण छत्तीसगढ़ में विकास ठप

डॉ. रमन बोले- धर्मांतरण को कांग्रेस का संरक्षण, कुर्सी दौड़ के कारण छत्तीसगढ़ में विकास ठप
X
धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बयान दिया है। छत्तीसगढ़ से लेकर नई दिल्ली तक धर्मांतरण जारी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता कुर्सी की दौड़ में लगे हुए हैं, विकास कार्य ठप पड़े हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। गरियाबंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रमन ने कहा कि ढाई साल की इस कांग्रेस सरकार में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण चल रहा है। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक धर्मांतरण को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है। वहीं ढाई-ढाई साल पर भी रमन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं में कुर्सी दौड़ हो रही है।

रमन सिंह शुक्रवार को गरियाबंद जिले के छुरा पहुंचे थे। यहां रमन ने कोसंबुड़ा घाट में वृक्षारोपण कर तीज मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रमन ने एक बार फिर से नान घोटाले को लेकर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ED के सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में भूपेश सरकार नान घोटाले के दो आरोपियों को बचाने में लगी है, इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रमन सिंह ने कोसंबुड़ा घाट में वृक्षारोपण भी किया।

रमन सिंह ने पंजाब की राजनीतिक हालत का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार की स्थिति ठीक नहीं है। रमन ने कहा कि कांग्रेस का ढाई ढाई साल का मुख्यमंत्री का मुद्दा जल्द नहीं सुलझने के कारण प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुक गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कुर्सी दौड़ हो रही है, सरकार विकास के मुद्दों को छोड़कर कुर्सी के पीछे दौड़ लगा रही है। ऐसी स्थिति में विकास कार्यों पर किसी का ध्यान नही है।

Tags

Next Story