Letter to PM : डॉ. रमन ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की रखी मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीजीपीएससी में हुए कथित घोटाले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी में हुए कथित घोटाले को लेकर हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद इस पर राजनीती तेज हो गयी है। शनिवार को इस पूरे मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को संलग्न दस्तावेजों के साथ पत्र लिखा और सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को पत्र लिखकर लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हुई धांधली की CBI जांच करवाने का आग्रह किया है।
सीजीपीएसी को बना दिया भतीजावाद और भ्रष्टाचार का अड्डा
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आगे लिखा कि, दाऊ @bhupeshbaghel की सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीजीपीएसी जैसी संवैधानिक संस्थान को भी भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलवाने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करवाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको बता दें कि, बीजेपी शुरू से ही सीजीपीएससी में घोटाले की बात कह रही है। हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान जब जजों ने नियुक्ति को लेकर सरकार से जवाब मांगा तो इस पर राजनीती तेज हो गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS