'गोबर' वाली टिप्पणी पर डॉ. रमन का बड़ा बयान, कलेक्टरों के पास जवाब नहीं…जनता सब जानती है

गोबर वाली टिप्पणी पर डॉ. रमन का बड़ा बयान, कलेक्टरों के पास जवाब नहीं…जनता सब जानती है
X
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हाईकोर्ट की गोबर वाली टिप्पणी पर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि जनता को समझ में आ चुकी है, कि ढाई सालों की उपलब्धि क्या है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने एक टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया था कि 'गोबर' शब्द इस्तेमाल किया गया था। आज उसी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार कितना भी छिपाने का प्रयास कर ले, हाईकोर्ट की एक टिप्पणी काफी है, जिसमें कहा गया है कि सब गोबर कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि ढाई सालों में जनता भी समझ गई है कि राज्य सरकार की उपलब्धियां क्या हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 प्लस को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने के ऐलान पर डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि वैक्सीनेशन के मामले में दिल्ली को छोड़ दें, तो छत्तीसगढ़ काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्रेटरी को पूछना पड़ रहा है कि वैक्सीनेशन हमारी प्राथमिकता में है या नहीं। सभी को पता है कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है, इसके बावजूद कलेक्टर निरूत्तर हैं।

Tags

Next Story