अनुसूचित जाति आयोग को डा. रमन का पत्र : मात्रात्मक त्रुटि को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला माहरा समाज का प्रतिनिधिमंडल

अनुसूचित जाति आयोग को डा. रमन का पत्र : मात्रात्मक त्रुटि को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला माहरा समाज का प्रतिनिधिमंडल
X
उन्होंने यह पत्र मात्रात्मक त्रुटि को दुरुस्त करने के लिए लिखा है। डा. रमन सिंह का लिखा पत्र लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा माहरा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे और अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र मात्रात्मक त्रुटि को दुरुस्त करने के लिए लिखा है। डा. रमन सिंह का लिखा पत्र लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा माहरा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे और अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा।

डा. रमन ने पत्र में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा माहरा, महरा समुदाय को छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने के लिए अपनी अनुसंशा प्रेषित कर दी है, और भारत ने महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा भी प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जा चुका है। प्रक्रिया अनुसार आयोग की अनुशंसा अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक है, कृपया आयोग की अनुसंग प्रेषित करने की कृपा की जाए। इस संबंध में माहरा समाज का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन प्रस्तुत करने एवं विस्तृत जानकारी देने के लिए आपसे सामने मुलाकात करना चाहता है। अत: मुलाकात के लिए समय और तिथि निर्धारित करने की कृपा की जाए'।

Tags

Next Story