डॉ. रमन का बयान - यूपी के लिए इतनी पीड़ा, छत्तीसगढ़ के लिए समय नहीं…लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ना चाहते हैं सीएम

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठ गए। इसे लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के नाते कानून तोड़ना बिल्कुल भी उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में घटनाएं होती है, वहां तक जाने के लिए समय नहीं है। यूपी के लिए बहुत पीड़ा हो रही है, क्योंकि कुछ प्रभार मिल गया है।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट में रोक लिया गया। इसके विरोध में सीएम बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।' सीएम भूपेश ने कहा था कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, तो उन्हें सीतापुर तक जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लखनऊ में धारा 144 लागू है, तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यक्रम कैसे कर लिया। उन्होंने बताया कि वे सामान्य यात्रियों की तरह 27 ए में बैठे थे। भूपेश बघेल ने बताया कि सामान्य यात्रियों के साथ वे नीचे उतरे, लेकिन उन्हें पुलिस बस में अलग से ले गई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में सूबे की सियासत गरमा गई है। हालांकि यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS