नाली घोटाला : मुंगेली नपा अध्यक्ष को जेल, सीएमओ समेत 5 अब भी फरार, बगैर निर्माण कराए सरकारी रूपए गटक लेने का मामला

नाली घोटाला : मुंगेली नपा अध्यक्ष को जेल, सीएमओ समेत 5 अब भी फरार, बगैर निर्माण कराए सरकारी रूपए गटक लेने का मामला
X
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नाली घोटाला करने वाले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को आज पुलिस ने जेल भेज दिया है। नीचे से लेकर ऊपर तक तमाम छोटी-बड़ी अदालतों में में जमानत की अर्जी लगा चुके सोनकर को कहीं से जमानत नहीं मिली, तो आज उसने कोर्ट में सरेंडर किया। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को जेल भेज दिया गया है। दो महीने की फरारी काटने के बाद मुंगेली जिला कोर्ट में आज सोनकर ने सरेंडर किया था। जमानत के लिए लगाई गई अर्जी कई बार ख़ारिज हो चुकी है।

न केवल लोवर कोर्ट में, बल्कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने भी सोनकर को जमानत देने से इंकार कर दिया। सोनकर पर बिना नाली निर्माण किये 13 लाख रूपए गटक लेने का आरोप है। नाली घोटाले मामले में फंसे सन्तु सोनकर के साथ पूर्व सीएमओ विकास पाटले समेत 5 अन्य अभी भी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं, वे फरारी काट रहे हैं।

Tags

Next Story