शराब में टुन्न होकर सड़क पर बदमाशी करने वालों पर पुलिस सख्त, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर

शराब में टुन्न होकर सड़क पर बदमाशी करने वालों पर पुलिस सख्त, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर
X
राजधानी में पुलिस ने पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. रात में तीस प्रकरण को तैयार किया गया है.

रायपुर। राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर तफ़रीह महँगी है, और राजधानी पुलिस इस महँगी तफ़रीह दर को किसी सूरत कम होने देने तैयार नहीं। लगातार रोड किनारे मशीन लेकर खड़ी राजधानी पुलिस अल्कोहल नाप रही है और पहचान होने पर प्रकरण को न्यायालय भेज रही है। बीती रात तीस से उपर हैवी लक्ज़री औरएसयूवी दौड़ाते शराब के शौक़ीनों पर प्रकरण बना है।

कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने दो टूक कहा "हम शराब पीकर सड़क पर हादसे या अपराध करते देखने के लिए नहीं बैठे हैं, हम अभी केवल न्यायालय भेज रहे हैं. वहाँ हम प्रयास करते हैं कि अदालत से अधिकतम जुर्माना हो, शराब पीकर सड़क पर दिखना बंद नहीं हुआ तो और कार्यवाही के बारे में भी सोचेंगे"। बीते बीस दिनों में 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 210 प्रकरण बने हैं, ये एक्ट तब प्रभावी होता है, जबकि किसी पब्लिक प्लेस पर शराब पीते पकड़े जाएँ। वहीं टुन्नी मलंग मोड याने ड्रिंक एंड ड्राईव पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही होती है, ये यातायात पुलिस करती है। राजधानी में बीते बीस दिनों में ऐसे 70 प्रकरण बने हैं और दस हज़ार का जुर्माना हुआ है।

Tags

Next Story