Drinking den: वार्डन ने ही हास्टल को बना दिया शराबखोरी का अड्डा, रंगे हाथ पकड़े जाने पर करने लगे हुज्जतबाजी

आकाश पवार-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के एक हाई स्कूल के सामने प्री मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल (tribal hostel) बनाया गया है। लेकिन छात्रों के लिए बनाया गया यह छात्रावास अब दारूबाजी का अड्डा (den of liquor) बनता जा रहा है। दरअसल हॉस्टल के अधीक्षक (hostel superintendent) उत्तरा दिवाकर और रोजगार सहायक (employment assistant) रेवा लाल सोनवानी पर हॉस्टल में घुसकर बच्चों के सामने शराब पीने का आरोप लगा है। यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

गौरतलब है कि, गौरेला के ग्राम पंचायत कोरजा के प्री मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल (pre-matric tribal hostel) में आसपास के गांवों के कई बच्चे रहते हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा की आशा से हॉस्टल में रखा है। लेकिन यहां के उत्तरा दिवाकर और रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी के चलते माहौल बिगड़ने की बात सामने आई है। उपसरपंच (Deputy Sarpanch) अभय कुमार वर्मा ने बताया कि, वे दोनों बच्चों के सामने ही शराब पीते हैं, जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही हॉस्टल का माहौल भी बिगड़ रहा है।
सूचना मिलने पर हॉस्टल पहुंचे उपसरपंच
उपसरपंच अभय कुमार वर्मा का कहना है कि, उन्हें हॉस्टल में शराबखोरी की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वे मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने शराब पीते हुए हॉस्टल अधीक्षक और रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर दोनों ने कहा कि, हां हमने पी रखी है, जो करना है कर लो। एसके बाद उपसरपंच ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की।
पकड़े जाने पर वार्डन और साथियों ने किया जमकर हंगामा
सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन(immediate action) लेते हुए सहायक आयुक्त ललित शुक्ला और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक और रोजगार सहायक को शराब के नशे में धुत पाया और उनके पास से चना, प्याज, पापड़ और अंडा भी मिला। पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात मानी। इस दौरान रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। योजना आयुक्त ललित शुक्ला के सामने सभी उपसरपंच अभय कुमार वर्मा से बद्तमीजी करने लगे, तब अधिकारी ने सभी को डांट कर हॉस्टल से बाहर कर दिया। इसके बाद वहां पर शराब पीने वाले और लोग पहुंचे और उपसरपंच को अपशब्द कहने लगे और हंगामा करने लगे। हालात बिगड़ता देख उपसरपंच ने पुलिस बुला लिया।
पुलिस ने संभाला हालात
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हालात संभाला। पुलिस ने स्थिति का आंकलन किया और बच्चों से भी पूछताछ की। बच्चों ने भी बताया कि, वार्डन अपने साथियों के साथ यहां पर रोज शराब पीते हैं। फिर पुलिस ने अधिकारी से थाने में आकर मामला दर्ज करवाने के लिए कहा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS