नशे का कारोबार : बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में घूमते धरा गया

नशे का कारोबार : बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में घूमते धरा गया
X
एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा हुआ था और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार उस हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ लिया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशीली टेबलेट के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक सिरप और नशीली टेबलेट को बेचने की फ़िराक में था। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के माता रानी चौक के पास का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स रखा हुआ था और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार उस हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ लिया। जब पुलिस की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीली टेबलेट मिले।

250 नशीली टेबलेट्स मिले

युवक के पास से पुलिस ने कुल 249 नशीली टेबलेट जप्त की है। जिसकी कीमत लगभग 15000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 21 (ख) दर्ज कर कार्रवाई की है।

Tags

Next Story