नशीली कैप्सूल का कारोबारी गिरफ्तार : पुलिस के शिकंजे में फंसा युवक, 576 नशीली कैप्सूल बरामद

नशीली कैप्सूल का कारोबारी गिरफ्तार : पुलिस के शिकंजे में फंसा युवक, 576 नशीली कैप्सूल बरामद
X
सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में नशे का कारोबार फल-फूल रहे होने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चार डिब्बे में 72 पत्तों की 576 नशीली कैप्सूल बरामद हुई है । पढ़िए पूरी खबर ...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली, सेदम । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बतौली क्षेत्र में नशे का कारोबार फल-फूल रहे होने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चार डिब्बे में 72 पत्तों की 576 नशीली कैप्सूल बरामद हुई है, जिसकी कीमत 5 हजार 2 सौ 92 रुपए बताई जा रही है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम 36 वर्षीय रंजीत तिर्की है। वह ग्राम पंचायत विरिमकेला का निवासी है। बताया जा रहा है कि, रंजीत तिर्की सीतापुर पत्थलगांव क्षेत्र में नशे का कैप्सूल लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहा थे। जिससे युवा वर्ग नशे की लत में डूबते ही जा रहे थे। पुलिस को लगातार शिकायत भी की जा रही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकडे़ गए आरोपी के पास से चार डिब्बे में 72 पत्तों की 576 नशीली कैप्सूल बरामद हुई है, जिसकी कीमत 5 हजार 2 सौ 92 रूपए बताई जा रही है। आरोपी के पास दवाई के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

Tags

Next Story