CG News : राजधानी रायपुर और नयापारा में ड्रग डिपार्टमेंट की रेड, छापेमारी में लाखों की कॉम्समेटिक्स दवाइयां जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट(Drug Department) ने कई जगहों पर छापेमारी की है, छापेमारी में दुकानों से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गयी हैं। दुकानदार गोरा करने और चेहरे की झुर्रियां खत्म करने के नाम पर मनमाने रूप से इन दवाइयों की बिक्री कर रहे थे। जिस पर आज ड्रग डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर और नयापारा में कुछ दुकानदार मनमाने रूप से अवैध दवाइयों का व्यापार कर रहे थे। जिसकी सूचना ड्रग डिपार्टमेंट को मिली, सूचना मिलते ही ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने रायपुर और नयापारा में कुल तीन दुकानों में छापेमारी की है। जिसमें डूमरतराई के शिव शंकर स्टोर(Shiv Shankar Store) और ब्यूटी सेंटर में और नयापारा के अग्रवाल स्टोर में छापेमारी की गयी। साथ ही बंजारी चौक में स्थित जागनमल अशोक कुमार की दुकान में भी छापा मारा गया। ये दुकानदार गोरा करने और झुरियां खत्म करने की क्रीम के नाम पर इन कॉम्समेटिक्स दवाइयों(cosmetics medicines) का अवैध व्यापार कर रहे थे। ड्रग डिपार्टमेंट की छापेमारी में इन दुकानों से लाखों रुपए की कॉम्समेटिक्स दवाइयां बरामद की गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS