नए साल पर ड्रग माफिया कर रहे ड्रग की बड़ी खेप पहुंचाने की तैयारी, दो गिरफ्तार

नए साल पर ड्रग माफिया कर रहे ड्रग की बड़ी खेप पहुंचाने की तैयारी, दो गिरफ्तार
X
नए साल को सेलिब्रेट करने का तरीका युवाओं ने बदल दिया है। इसका फायदा ड्रग माफिया उठा रहे हैं। ड्रग माफिया इवेंट आर्गेनाइजर के अलावा होटल तथा बड़ी पार्टियों में शामिल होने वाले युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं।

रायपुर। नए साल को सेलिब्रेट करने का तरीका युवाओं ने बदल दिया है। इसका फायदा ड्रग माफिया उठा रहे हैं। ड्रग माफिया इवेंट आर्गेनाइजर के अलावा होटल तथा बड़ी पार्टियों में शामिल होने वाले युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। पंडरी क्षेत्र में पुलिस ने जिन पांच ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक लड़की इवेंट आर्गेनाइजेशन से जुड़ी बताई जा रही है। युवती मुंबई के किसी इवेंट आर्गेनाइजेशन से जुड़ी है। पुलिस ने गिरफ्तार पांच ड्रग पैडलरों में से दो को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस मंगलवार को खुलासा कर सकती है।

पुलिस के मुताबिक ड्रग आपूर्ति करने के मास्टर माइंड आवेश मोहम्मद तथा प्रखर मरवाह को कोर्ट से सोमवार को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इन दोनों के द्वारा राजधानी में युवाओं के बीच ड्रग आपूर्ति करने का आरोप है। पुलिस पूछताछ में इन दोनों के मोबाइल पर कई चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। दोनों के मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल संदिग्धों की पुलिस सूची तैयार कर उनसे पूछताछ करने की बात कह रही है। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ड्रग पैडलरों की कांटेक्ट लिस्ट से ही दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

एक और संदिग्ध से ड्रग बरामद

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिन दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक संदिग्ध से ड्रग मिलने की बात सामने आई है। संदिग्ध से कितना ड्रग मिला है, इस बात को लेकर पुलिस अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस अफसरों को मुताबिक आवेश मोहम्मद से जुड़े और लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

वाट्सएप ग्रुप बनाकर करते थे संपर्क

पुलिस से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ड्रग पैडलर ड्रग आपूर्ति करने अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए हुए हैं। ग्रुप से जुड़े लोगों को वाट्सएप में डिमांड के आधार पर कोडवर्ड में मैसेज भेजकर ड्रग मंगाने का काम करते थे। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ड्रग पैडलर कालेज से लेकर होटल तथा कैफे में ड्रग सप्लाई करने का काम करते थे।

नया साल पुलिस के लिए चुनौती

जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई, गोवा के रास्ते राजधानी में अलग-अलग ड्रग पैडलरों ने नए साल के लिए भारी मात्रा में ड्रग खपाने की योजना बनाई है। इन ड्रग पैडलरों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। रासायनिक सूखे नशे के साथ ही नए साल में भारी मात्रा में गांजा खपाने की योजना ड्रग माफियाओं ने बनाई है।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन की निगरानी

एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक नए साल में आवांछित तत्वों को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन के अलावा एयरपोर्ट में एसीसीयू की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही एयरपोर्ट में बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है। अफसर के मुताबिक नागपुर-मुंबई के रास्ते रेल रूट से ड्रग आने की आशंका है, इस वजह से मुंबई-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

पूछताछ की जा रही

ड्रग मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम इवेंट आर्गेनाइजेशन के अलावा रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट की निगरानी कर रही है।

Tags

Next Story