मेडिकल की आड़ में नशीली दवाइयों का व्यापार : अवैध ड्रग्स और टैबलेट की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

मेडिकल की आड़ में नशीली दवाइयों का व्यापार : अवैध ड्रग्स और टैबलेट की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
X
नशीली दवाइयों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स इंजेक्शन और टैबलेट की तस्करी बिक्री कर था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को तस्करी करते पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

मनहरण सोनवानी-बसना। छत्तीसगढ़ के बसना से नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है। यहां भारी मात्रा में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, यह आरोपी भारी मात्रा में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बसना के भवरपुर पुलिस चौकी का है।

दरअसल बसना के भवरपुर चौकी पुलिस ने नशीली दवाइयों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स इंजेक्शन और टैबलेट की तस्करी बिक्री कर था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को तस्करी करते पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार का नाम राजेश साहू बताया जा रहा है। आरोपी भवंरपुर क्षेत्र के सलखण्ड में मेडिकल का संचालन करता है। इसी के साथ वह मेडिकल की आड़ में नशीली सामग्री की बिक्री भी करता था। आरोपी के पास से कुल 1604 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन और 967 नग नशीला टेबलेट जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत 31,855 रु. बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ 642/22 धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story