छत्तीसगढ़ में मुंबई से चल रही ड्रग्स पैडलिंग : राजधानी में पकड़े गए सप्लायर्स से पूछताछ में बड़ा खुलासा, 'बड़ी मछली' पर पुलिस ने बिछाया जाल

छत्तीसगढ़ में मुंबई से चल रही ड्रग्स पैडलिंग : राजधानी में पकड़े गए सप्लायर्स से पूछताछ में बड़ा खुलासा, बड़ी मछली पर पुलिस ने बिछाया जाल
X
पूछताछ में मुंबई के एक बडे पैडलर का नाम सामने आया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 8 सदस्यीय टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। इस दौरान रायपुर पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट NCB को भेजा दी है। एनसीबी की टीम ड्रग पैडलर से रायपुर आकर पूछताछ कर सकती है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में नशे का काला कारोबार संचालित करने वाले 2 ड्रग पैड़लर की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने अदालत में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पूछताछ में मुंबई के एक बडे पैडलर का नाम सामने आया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 8 सदस्यीय टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। इस दौरान रायपुर पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट NCB को भेजा दी है। एनसीबी की टीम ड्रग पैडलर से रायपुर आकर पूछताछ कर सकती है। इसके बाद सरगना प्रखर और आवेश के मोबाइल ने उगले कई बडे़ राज के आधार पर पुलिस गिरफ्तारियां कर सकती है। वहीं पुलिस ने सरगना प्रखर मारवाह समेत 6 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक ड्रग्स रखने के आरोप में बेमेतरा निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर जो एक धान खरीदी केंद्र के समिति के अध्यक्ष हैं तथा पेशे से प्रापर्टी डीलर मनोज शुक्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मोहम्मद आवेश से ड्रग पर्चेस किया था। पुलिस ने नरेंद्र के कब्जे से 0.9 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स जब्त किया है।

3 हजार का ड्रग्स 15 हजार में बेचते थे

पुलिस के अनुसार दोनों ने उससे सात पैकेट ड्रग पर्चेस किया था, जिनमें से चार पैकेट को दोनों ने उपयोग कर लिया है। शेष तीन पैकेट को पुलिस ने जब्ती बनाया है। जब्त ड्रग्स की कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है। पांच गुना कमाई करते थ पुलिस के अनुसार टीवीएस शोरूम संचालक का बेटा प्रखर मरवाह तथा आवेश ड्रग खपाने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार रकम के पर्सेंटेज के आधार पर कमाई का हिस्सा दोनों में बंटता था। पुलिस के अनुसार ड्रग को ये दोनों पैडलर मुंबई से तीन हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदते थे। उसे वो यहां पांच गुना अधिक कीमत पर खपाने का काम करते थे।साथ ही बड़े आयोजन में ड्रग को ये और महंगे दाम पर बेचते थे।

मुंबई से लाया जाता था ड्रग्स

पुलिस ने आवेश और प्रखर के ड्रग लाने का लिंक मिलने की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार दोनों मुंबई से ड्रग खरीद कर यहां लाकर खपाते थे। अफसरों के मुताबिक जिनसे ये ड्रग खरीदकर लाते थे, उसके बारे में उन्हें काफी कुछ जानकारी मिल गई है। पुलिस जल्द ही ड्रग आपूर्ति करने वाले को पकड़ने एक टीम मुंबई भेजने की बात कह रही है डीजे गर्ल को ग्राहक तलाशने की थी जिम्मेदारी ड्रग खपाने के आरोप में पुलिस ने जिन दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक लड़की प्रिया स्वर्णकार डीजे गर्ल है। आवेश और प्रखर उस लड़की के माध्यम से बड़े आयोजन में ग्राहक तलाश करने का काम करते थे। साथ ही प्रिया भी अपने स्तर पर ग्राहक तलाश करती थी। इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था।

पुलिस को 493 ग्राम एमडी ड्रग्स की तलाश

पांच सौ ग्राम एमडी लाने की सूचना पुलिस को जो सूचना मिली थी, उसके मुताबिक ड्रग पैडलर नए वर्ष तथा क्रिसमस को लेकर काफी पहले से तैयारी कर रहे थे। इसी तैयारी के चलते दोनों ने आधा किलो के करीब एमडी की व्यवस्था की थी। पुलिस सूचना के मुताबिक पैडलरों के पास तय मात्रा में एमडी पहुंच चुकी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात ग्राम के करीब एमडी जब्त किया है। शेष 493 ग्राम एमडी की पुलिस अब भी तलाश कर रही है अभियान चलाया जाएगा नशे के काले कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। ड्रग मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मामले में संलिप्त अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ड्रग आपूर्ति करने वाले को पकड़ने एक टीम मुंबई भेजी जाएगी।


Tags

Next Story