शराब के नशे में चूर टीचर पहुंचा स्कूल : छात्रों ने कहा- रोज शराब पीकर आते हैं शिक्षक, कक्षा में करते हैं बेकार की बातें और ​फिर सो जाते हैं...देखिए वीडियो...

शराब के नशे में चूर टीचर पहुंचा स्कूल : छात्रों ने कहा- रोज शराब पीकर आते हैं शिक्षक, कक्षा में करते हैं बेकार की बातें और ​फिर सो जाते हैं...देखिए वीडियो...
X
मासूम बच्चों ने शिकायत करते हुए कहा कि, शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं और पढ़ाने के बजाए बेकार की बातें करते हैं। पढ़िए पूरी खबर....

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर वनांचल इलाके भरतपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। यहां पर शिक्षक रोज शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने आते हैं और स्कूम में ही सो जाते हैं। नशे में धुत शिक्षक का वीडियो भी सामने आया है। मामला भरतपुर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बेंदोखाड़ी का है।

नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वनांचल इलाके के भरतपुर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बेंदोखाड़ी के शिक्षक मान सिंह रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। स्कूल के मासूम बच्चे अब शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं। बच्चों ने बताया कि टीचर पढ़ाने के बजाए बेकार की बातें करते हैं। इताना ही नहीं स्कूल में ही सो भी जाते है। नशे में धुत शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...


Tags

Next Story