नशेड़ी शिक्षक निलंबित : इस कदर पी ली कि स्कूल में ही लोटने लगा, उठना तक हुआ मुश्किल... DEO तक पहुंचा मामला तो हुई कार्यवाही

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर से पूरी तरह से नशे में धुत हो कर शिक्षक के स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। यहां नशे के दशा में स्कूल पहुंचकर शिक्षक ने खूब हंगामा मचाया, जिसके बाद उसे DEO ने निलंबित कर दिया है। सहायक शिक्षक एलबी को DEO ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद सहायक शिक्षक को बीइओ कार्यालय बतौलि में संलग्न किया गया है।
गौरतलब है कि संकुल केंद्र शिवनाथपुर के प्राथमिक शाला ढोढ़ीडीपा में बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर द्वारा निरीक्षण के दौरान वहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक नागेश्वर राम नागदेव नशे में धुत पाया गया। शिक्षक नशे में इस कदर धुत था कि स्कूल के फर्श में लेटने के बाद वहां से उठ नही पा रहा था। इस दौरान स्कूल में शिक्षक का हंगामा भी जारी था। इससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
DEO को दी गई मामले की जानकारी
शिक्षक की ऐसी हालत देख ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और संकुल समन्वयक की मौजूदगी में, शिक्षक का पंचनामा बनवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डीईओ को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया। DEO डॉ. संजय गुहे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान सहायक शिक्षक एलबी को बीइओ कार्यालय बतौलि में संलग्न किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS