शराबी पिता को उतारा मौत के घाट : बोरे में भरकर नदी में फेंका था शव, पुलिस ने दो बेटों और लाश ठिकाने लगाने में मदद करने वाले को किया गिरफ्तार

सूरज सिल्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पिता के शराब पीने और घर में अक्सर विवाद करने की आदत से परेशान दो बेटों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। यह पूरा मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा का है।
मिली जनकरी के अनुसार, यह घटना 7 दिसंबर की है। पिता शराब पीकर आए दिन हंगामा और विवाद करता था। आरोपी शव को छुपाने के लिए बोरी में भरकर शिवनाथ नदी में फेंक आए थे। इसके बाद 8 दिसंबर को ग्राम अमोरा के कोटवार ने थाने में सूचना दी थी कि शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंची। इस दौरान शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल का मुआयना करने पर मामला सुसाइड या हादसा नहीं बल्कि हत्या का लगा। जिसके बाद पुलिस हत्या के एंगल से जांच में जुट गई। शव के हाथ में गोदना के निशान थे और लाश करीब 7-8 दिन पुरानी थी। मृत व्यक्ति की शिनाख्त भिनपुरी निवासी आदोराम वर्मा के रूप में हुई थी।
दरअसल, लाश 7-8 दिन पुरानी थी। उसके बावजूद आदोराम वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं थी। इसलिए पुलिस का शक सबसे पहले परिवार वालों पर ही गया। पुलिस ने मृतक के दोनों बेटों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तो उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। मृतक के बड़े बेटे ढालेन्द्र वर्मा ने बताया कि उसने और उसके छोटे भाई सूर्या ने पिता की हत्या गला दबाकर की। लाश को ठिकाने लगाने में इनके बुआ के बेटे विष्णु वर्मा ने इनका साथ दिया।
नदी में मिला था शव
बता दें कि, तीनों आरोपियों ने मिलकर शव को बोरे में भरा और उसकी सिलाई कर दी। 7 दिसंबर की रात करीब 11-12 बजे तीनों अमोरा घाट के बड़े पुल पर पहुंचे और लाश को नदी में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी घर वापस लौट गए। 14 दिसंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS