नशे में धुत्त गुंड़े ने पीसीआर के सामने चाकू लेकर रास्ता रोका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशे में धुत्त गुंड़े ने पीसीआर के सामने चाकू लेकर रास्ता रोका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
रायपुर: शराब के नशे में धुत्त गुंडे द्वारा पुलिस को चाकू की नोक पर धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में गुंडा पुलिस की डायल-112 के सामने चाकू लेकर खड़ा हो गया।

हरिभूमि न्यूज:रायपुर: शराब के नशे में धुत्त गुंडे द्वारा पुलिस को चाकू की नोक पर धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में गुंडा पुलिस की डायल-112 के सामने चाकू लेकर खड़ा हो गया। पुलिस ने उस गुंडे को समझाने की कोशिश की, तो वह चाकू लेकर पुलिस के करीब पहुंच गया। बावजूद इसके पुलिस ने संयम का परिचय देते हुए बदमाश को समझाने की कोशिश की। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से लोगों को चाकू की नोक पर धमकाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक लोगों को चाकू की नोक पर धमकाने के आरोप में सोहन साहू को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी कि सोहन शराब के नशे में लोगों को चाकू की नोंक पर धमका रहा है। इस पर मौके पर डायल-112 में तैनात पुलिसकर्मी गेंदलाल निषाद तथा कीर्तन निषाद को युवक को पकड़ने मौके पर भेजा गया। इसी बीच सोहन डायल-112 वाहन के सामने चाकू लेकर खड़ा हो गया। घटना बुधवार दोपहर की है।

सख्ती नहीं बरतने पर खौफ कम हो रहा

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस चाहती तो चाकू लहरा रहे युवक की मौके पर ही धुनाई कर सकती थी। पुलिस के हाथ में डंडे थे और उनकी संख्या दो थी, जबकि बदमाश अकेला था। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों द्वारा बदमाश पर सख्ती नहीं बरतने की वजह से बदमाशों के मन में पुलिस के प्रति खौफ कम होने का आरोप क्षेत्र के रहवासी लगा रहे हैं।

Tags

Next Story