शराबी पति और पत्नी ने एक दूसरे को मारा, पति की हो गई मौत-पत्नी की हालत गंभीर

शराबी पति और पत्नी ने एक दूसरे को मारा, पति की हो गई मौत-पत्नी की हालत गंभीर
X
सोमवार सुबह शराब पीकर अपने घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। आस पास के लोग हंगामा देखते ही उसके घर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शाम को फिर विजय शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंच गया। घर पहुंचते ही उसने पत्नी फोटो बाई से विवाद और मारपीट शुरू कर दी। फिर क्या हुआ पढ़िये-

जांजगीर-चांपा। जांगजीर-चांपा में एक महिला ने अपने ही पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पति शराब के नशे में पत्नी से विवाद और मारपीट कर रहा था। पति ने पत्नी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया तो पत्नी ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचकर पत्नी ने पूरी कहानी बताई। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घठोली चौक के पास रहने वाला विजय सूर्यवंशी सोमवार सुबह शराब पीकर अपने घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। आस पास के लोग हंगामा देखते ही उसके घर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शाम को फिर विजय शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंच गया। घर पहुंचते ही उसने पत्नी फोटो बाई से विवाद और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विजय चाकू लेकर पत्नी पर हमला करने दौड़ा।

पति ने चाकू लेकर दौड़ाया तो पत्नी ने किया हमला

फिर क्या था पत्नी ने भी धारदार हथियार उठा लिया और विजय पर हमला कर दिया। इस हमले में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। पत्नी का वार पड़ते ही पति खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। उसकी हालत देख पत्नी ने डायल-112 में कॉल किया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और विजय और फोटो बाई को BDM अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान विजय ने देर रात दम तोड़ दिया।

शराब पीने का था आदी

पत्नी को भी गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मौके से हथियार बरामद कर लिया है। दोनों की 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि विजय शराब पीने का आदी था। वह अक्सर ही शराब पीकर आता और पत्नी-बच्चों से विवाद कर मारपीट किया करता था।


Tags

Next Story