नशेड़ी यात्री ने किया ट्रेन में हंगामा : टीटीई के साथ की बदसलूकी, ट्रेन से उतारकर जीआरपी को सौंपा गया

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई के साथ नशे में धुत एक यात्री ने बदसलूकी की है। जिसके बाद ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई ने नशे में धुत यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पुरी घटना बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का है। जब ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चलकर इंदौर जाने के लिए निकली उसी ट्रेन में एसी कोच में यात्रा कर रहे मनोज भगत जो बिलासपुर से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। इसी बीच ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई रविन्द्र कुमार पांडे ने यात्री मनोज भगत का टिकट चेक किया। उसी दौरान मनोज भगत ने टीटीई से बदसलूकी करने लगे।
मनोज भगत की बदसलूकी कम नहीं हुई
आसपास के अन्य यात्रियों के द्वारा जब मनोज भगत को समझाया गया तो मनोज भगत उन्हीं से भिड़ गया। काफी समय तक जब टीटीई के समझाएं जाने के बाद भी मनोज भगत की बदसलूकी कम नहीं हुई तो टीटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रेन पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर रुकी जिसके बाद टीटी ने तत्काल इस घटना की जानकारी जीआरपी पेंड्रारोड को दी। जिसके बाद पेंड्रारोड जीआरपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे मनोज भगत को टीटी से अभद्र व्यवहार किए जाने की बात कहते हुए उसे जीआरपी चौकी ले आया गया। वहां पर भी नशे में धुत मनोज भगत ने चौकी प्रभारी से बहस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी उनसे ही उलझने लगा। फिलहाल जीआरपी पेंड्रारोड मामले में 151 के तहत कार्यवाही की गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS