शराबी शिक्षक बना उपहास का पात्र : स्कूल में ही नशा इस कदर हावी हुआ कि सो गए, उठाने पर भी कहता नहीं उठूंगा...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम लोहर्सी के सबरिया डेरा प्राथमिक स्कूल से एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक ने हद तो तब पार कर दी जब नशा हावी हुआ तो स्कूल के बाहर ही अपनी बाइक के पास सो गया। ठीक उसी वक्त वहां से गुजर रहे सरपंच की अचानक गुरुजी पर नजर पड़ गई और वे सीधे स्कूल में ही पहुंच गए। गुरुजी को उठाया, लेकिन गुरुजी उठने का नाम नहीं ले रहे थे, तभी सरपंच ने गुरुजी और उनकी बाइक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
बताया जाता है कि लोहर्सी पंचायत के सबरिया डेरा प्राथमिक स्कूल में 30 बच्चे पढ़ते हैं। यहां 2 शिक्षक भी पदस्थ हैं, जिसमें से सोनूराम साहू प्रभारी प्रधान पाठक और दूसरा सुभाषचंद्र भारद्वाज है। बच्चों ने बताया कि सुभाष चंद्र भारद्वाज आए दिन शराब पीकर ही स्कूल आते हैं।
शनिवार को गुरुजी का ऐसा था नशा
शुक्रवार को भी सुभाषचंद्र भारद्वाज शराब पीकर स्कूल पहुंचा, जहां वह स्कूल के किचन तक गया और वहां अपने साथ लायी महुआ शराब पीने लगा। वहां काम कर रही महिला से उसने चखने के लिए दाल भी मांगा। शनिवार को भी गुरुजी मदिरा पीकर स्कूल पहुंच गया, नशा इतना था कि गुरुजी अपनी बाइक खड़ी कर वहीं स्कूल परिसर में शो गया।
सरपंच की समझाइश भी काम नहीं आई
गांव का सरपंच जब स्कूल में गुरुजी के पास पहुंचा, सबसे पहले उन्होंने शिक्षक को उठाया और समझाइश दी। तब गुरुजी बोलते रहे कि नहीं उठूंगा। बाद में सरपंच ने ही उसकी गाड़ी का वीडियो बनाया है, जिसमें पन्नी में देसी शराब और चखना के लिए अमरूद दिखाई दे रहा है।
बीईओ आफिस में मालूम है शिक्षक की हरकत
प्रभारी प्रधान पाठक सोनूराम साहू ने बताया कि सुभाषचंद्र भारद्वाज की वजह से स्कूल के सभी लोग परेशान हैं। वह आए दिन इसी तरह से स्कूल आता है। बच्चे भी डर के मारे नहीं आ पाते। शराब के नशे में बच्चों को डांटता है और छुट्टी है कहकर भगा भी देता है। हमने कई बार इसकी शिकायत बीईओ से की है, लेकिन कोई हमारी नहीं सुनता है। बच्चों का कहना है कि हम भी शिक्षक से परेशान हैं।
सस्पेंड करेंगे
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज से भी बात की गई तो उनका कहना है कि वीडियो के माध्यम से हमें भी जानकारी मिली है। विभागीय जांच कर तत्काल उसे सस्पेंड किया जाएगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS