बीच सड़क पर नशेड़ियों की मस्ती : ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी सड़क पर रोककर नाचने लगे शराबी युवक.. वीडियो वायरल

बीच सड़क पर नशेड़ियों की मस्ती : ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी सड़क पर रोककर नाचने लगे शराबी युवक.. वीडियो वायरल
X
मदमस्ती में इन युवाओं को ना तो अपनी जान की परवाह रही और ना ही दूसरे राहगीरों की। बस मन किया और बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर नाचने लगे। इनकी हरकतों से ऐसा लगता है मानो इनको पुलिस का कोई खौफ है ही नहीं... पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुख्य मार्ग पर युवकों ने गाड़ी रोककर नाच-गाना किया। बताया जा रहा है कि महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाई ओवर में बीच सड़क पर डांस का वीडियो बनाया गया। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के मुख्यमार्ग पर कुछ बदमाश युवकों ने नशे में धुत होकर बीच सड़क में मस्ती की। सड़क पर डांस का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद पुलिस की विजिबल पुलिसिंग और पेट्रोलिंग गस्त की पोल खुल गई। युवकों दवारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।


Tags

Next Story