नशा कर रहा नास : नवयुवाओं के हुड़दंग से दंग पुलिस ने उठाए कदम, बार संचालकों से कहा- 21 से कम उम्र के युवक-युवतियों को न परोसें शराब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बार संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों को बार में एंट्री देने और शराब परोसने पर, सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। इस मामले में बार संचालक और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे बार जो रात 12 बजे के बाद बार खुले रहते हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी। तय सीमा से ज्यादा समय तक बार खुला होने पर मैनेजर और संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और बार का लाइसेंस निरस्त करने के की अनुशंसा की जाएगी। शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके चलते शहर के लगभग 18 बार संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल पिछले कुछ समय से प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। इनमें से कई में नाबालिगों के शामिल होने की घटनाएं सामने आई है। साथ ही मारपीट, गुंडागर्दी जैसी कई घटनाओं में नशा ही मुख्य कारण है। आमतौर पर रात में शराब पीकर घूमने वाले लड़कों के बीच ही मारपीट की ज्यादातर घटनाएं हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए, सभी बार संचालकों को सख्त निर्देश जारी किया गया है। इसमें शर्तों को न मानने पर बार का लइसेंस कैंसिल करने की चेतावनी दी गई है।
शराब पीकर सड़कों पर घूमते हैं नाबालिग
बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह देखने को मिला है कि ज्यादातर आपराधिक गतिविधियों में नाबालिग शामिल रहते हैं और वे शराब के नशे में ऐसे गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं। वहीं, आमतौर पर देखने को मिलता है कि देर रात तक लड़के-लड़कियां शराब पीकर शहर में घूमते रहते हैं। देर रात तक बार खुले होने के कारण ये इस तरह से घूमते हैं, जिसमें नाबालिग भी शामिल रहते हैं। पड़ताल में पता चला कि कुछ बार में नाबालिगों को भी एंट्री दी जाती है और उन्हें शराब भी परोसी जाती है।
आईडी देखकर मिलेगी एंट्री
छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि नाबालिगों को शराब नहीं बेचना है। ऐसे ही यह भी नियम है कि दोपहर 12 से रात 12 बजे तक ही बार खुले रह सकते हैं। नाबालिगों को नशे और अपराध से दूर रखने के लिहाज से सभी बार संचालकों को निर्देश दिया गया है और उन्हें आईडी देखकर लड़के-लड़कियों को एंट्री देने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, इन नियमों का उल्लंघन करने पर बार संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नशे की हालत में बैरिकेड तोड़ भागे युवक-युवती
वहीं, बुधवार की रात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में कार सवार दो लोग बैरिकेड को तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर कार सवार युवक-युवती को पकड़ लिया। वे दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ
जांच टीम ने की धरपकड़
उसी रात चौक-चौराहे पर नाकेबंदी कर असामाजिक तत्वों, शराबियों और लापरवाह वाहन चालकों की धरकपड़ कर रही थी। इस दौरान गुरुनानक चौक पर SSP पारुल माथुर भी चेकिंग का जायजा लेने पहुंची थी। उसी समय गांधी चौक की ओर से तेज रफ्तार कार आते दिखी। पुलिस के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी और बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे चली गई। पेट्रोलिंग टीम ने कार का पीछा कर चालक को दबोच लिया। इसमें मंगला के भाटिया रेसीडेंसी निवासी 27 वर्षीय शुभम अग्रवाल और उसकी साथी तरुणा मिश्रा सवार थी। दोनों कार सवारों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS