छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई-रन, सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई-रन, सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू
X
रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और राजनांदगांव में ड्राई रन होगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। नए साल में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा तोहफा कोरोना टीका के रूप में मिलेगा। देशभर में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मॉक ड्रिल चलाई जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी मॉक ड्रिल शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और राजनांदगांव में ड्राई रन होगा। ड्राई रन के बाद ही वैक्सीनेशन की रणनीति तैयार की जाएगी। दरअसल, पहले इसकी तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश पर अब बदला गया है।

सभी जिलों के साथ बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर आज मॉक ड्रिल होना है। जिले के तीन जगहों में मॉक ड्रिल होगा। इनमें शहरी सिटी डिस्पेंसरी व जिले के बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मस्तूरी ब्लॉक के दर्रीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है।

इन चयनित स्थानों में पांच सदस्यीय बूथ टीम रिहर्सल करेंगे। लगभग 18 हजार 500 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के समस्त निजी व सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगेगा। आने वाले दिनों में 15-20 बूथ में तैयारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी कड़ी में दुर्ग में भी कोरोना वैक्सीन के लिए मॉक ड्रिल शुरू हो गया है। मॉक ड्रिल के लिए तीन जगह चिन्हांकित किये गये हैं इनमें झाड़ूराम देवांगन स्कूल, एमजे कॉलेज कोहका, पाटन हायर सेकेंडरी स्कूल में काम शुरू हो गया है। इन जगहों में 25 लोगों की टीम जांच करेगी। हर दल में 5 लोग रहेंगे। सभी बूथ में चुनाव के लिए मतदान की तरह एक्सरसाइज की जा रही है।

Tags

Next Story