ट्रेनों की चाल बिगड़ी तो हवाई सेवा पैक, किराए में भी इजाफा

ट्रेनों की चाल बिगड़ी तो हवाई सेवा पैक, किराए में भी इजाफा
X
निर्माण कार्य की वजह से ट्रेनों की बिगड़ी चाल के कारण यात्री अपना सफर पूरा करने के लिए विमानों की ओर मुड़ गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली, मुंबई, भोपाल जैसे शहरों की एयर टिकटों की बुकिंग बढ़ गई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, भोपाल जैसे शहरों का किराया आठ सौ से एक हजार रुपए तक बढ़ा दिया गया है।

हरिभूमि रायपुर समाचार: निर्माण कार्य की वजह से ट्रेनों की बिगड़ी चाल के कारण यात्री अपना सफर पूरा करने के लिए विमानों की ओर मुड़ गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली, मुंबई, भोपाल जैसे शहरों की एयर टिकटों की बुकिंग बढ़ गई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, भोपाल जैसे शहरों का किराया आठ सौ से एक हजार रुपए तक बढ़ा दिया गया है।

रायपुर रेलवे क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य की वजह से यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं। सफर की परेशानी को देखते हुए बड़ी संख्या में यात्री अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं। जिनकी यात्रा महत्वपूर्ण नहीं है, वे इसे स्थगित कर रहे हैं, मगर जिनके लिए सफर जरूरी है, वे विकल्प के तौर पर हवाई मार्ग को चुन रहे हैं। ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक छुट्टियां बिताने लोग दूसरे राज्यों और शहराें की ओर घूमने के लिए जा रहे हैं, जिनकी बुकिंग हो रही थी। पिछले दो-तीन दिनों में फ्लाइट के टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ चुकी है, जिसे ट्रेनों की बिगड़ी चाल से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में रायपुर से विमानों के संचालन में एक ही कंपनी की मोनोपल्ली है और यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनके द्वारा विभिन्न शहरों का किराया बढ़ा दिया गया है। अगले चौबीस घंटे में दिल्ली का सफर करने के लिए यात्रियों को 11 से 12 हजार रुपए तक देने पड़ रहे हैं। इसी तरह मुंबई की यात्रा के लिए 9 से 10 हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। रायपुर से भोपाल जाने के लिए यात्रियों को 11 हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है। ट्रैवल्स कारोबारियों के मुताबिक अधिकांश शहरों के किराए में आठ सौ से हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है।

इस बार प्रस्ताव विस्तारा को

रायपुर से अभी मात्र दो विमानों का संचालन कर रही विस्तारा एयरलाइंस को मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। ट्रैवल्स एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ शाखा की ओर से उन्हें बताया गया है कि रायपुर-मुंबई के बीच काफी ट्रैफिक है और कुछ समय पहले यहां से संचालित होने वाली एक एयरलाइंस कंपनी ने अपनी उड़ान बंद कर दी है।

औसतन दो लाख यात्री

रायपुर विमानतल से हर माह औसतन दो लाख यात्रियों की आवाजाही होती है। पिछले साल मई के महीने में 1.95 लाख यात्रियों ने अपना सफर पूरा किया था। इस बार यात्रियों की संख्या दो लाख के पार होने की संभावना है। अभी रायपुर से प्रतिदिन छह हजार से ज्यादा यात्री अपना सफर पूरा कर रहे हैं और यहां से रोज 23 से 25 उड़ानें अपने शहर से आवाजाही कर रही हैं।

यात्री बढ़े, किराए में भी वृद्धि

बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे हैं। कुछ दिनों से फ्लाइट में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका असर कुछ शहरों के फेयर पर भी एक से डेढ़ गुना तक हुआ है।

Tags

Next Story