दुर्ग : पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार, प्रमाणीकरण के लिए ले रहा था रिश्वत, एसीबी के लपेटे में सहयोगी भी

दुर्ग : पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार, प्रमाणीकरण के लिए ले रहा था रिश्वत, एसीबी के लपेटे में सहयोगी भी
X
एक तरफ जहां राज्य सरकार चाहती है कि राजस्व संबंधी मामलों का जल्द निबटारा हो और आम आदमी को ऐसे मामलों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने न पड़ें, तो दूसरी तरफ राजस्व अमले में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी जमी हुई है कि आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आज दुर्ग जिले के एक पटवारी और उसके सहयोगी को एसीबी ने फरियादी से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भी अन्य जगहों पर आज एसीबी ने कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कई जिलों में ACB ने कार्रवाई की। इस दौरान बेमेतरा में पदस्थ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) दीनदलयाल जायसवाल सहित सूरजपुर में स्कूल प्रिंसिपल और दुर्ग में पटवारी व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। EE जायसवाल को रायपुर से पकड़ा गया है। यह कार्रवाई ACB की एडिशनल SP अमृता सोरी के निर्देशन में रायपुर और सरगुजा यूनिट ने की है।

ACB में शिकायत की गई थी कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बेमेतरा में पदस्थ EE दीनदलयाल जायसवाल ने 2 लाख रुपए की मांग की है। यह रुपए आंशिक रूप से पूर्ण कार्य का रनिंग बिल निकालने की एवज में मांगे गए हैं। शिकायत पर ACB ने पुष्टि की और सोमवार को ट्रैप किया। आरोपी इंजीनियर रायपुर के न्यू शांति नगर कॉलोनी में रहता है। उसने रिश्वत की रकम लेकर पचपेड़ी नाका स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाया था। रुपए लेते ही टीम ने उसे पकड़ लिया।

सूरजपुर में टीम ने धरमपुरा शासकीय उच्चतर माध्यामिक स्कूल के प्रिंसिपल शिवधर ओझा को 2000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंसिपल ने वहीं के रिटायर्ड कर्मचारी से सातवें वेतनमान का एरियर, एक माह का वेतन भुगतान करने की एवज में 8 हजार रुपए मांगे थे। इसके लिए कर्मचारी ने 5500 रुपए का भुगतान पहले ही कर दिया था। शेष राशि 2500 रुपए के लिए लगातार कर्मचारी पर दबाव था। इस पर कर्मचारी ने शिकायत की। ट्रैप कर टीम ने 2000 रुपए लेते पकड़ लिया।

वहीं दुर्ग में ACB को शिकायत मिली थी कि खरीदी गई जमीन का प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने की एवज में ग्राम कचांदुर का हल्का पटवारी नंबर 17 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 6000 रुपए की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने ट्रैप किया और पटवारी को 5500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसके सहयोगी लेखराम निषाद को भी पकड़ा है।

Tags

Next Story