वन नेशन वन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम में दुर्ग अव्वल, रायपुर दूसरे नंबर पर

वन नेशन वन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम में दुर्ग अव्वल, रायपुर दूसरे नंबर पर
X
रायपुर: वन नेशन वन कार्ड के तहत अब राशन कार्डधारी उपभोक्ता कंप्यूटराइज्ड पीओएस मशीन लगी किसी भी राशन दुकान से पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन ले सकते हैं।

वन नेशन वन कार्ड के तहत अब राशन कार्डधारी उपभोक्ता कंप्यूटराइज्ड पीओएस मशीन लगी। किसी भी राशन दुकान से पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ में सभी जिलाें की राशन दुकानों में पीओएस मशीनें लगाई गई हैं, जिसकी सुविधा का लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं।

पोर्टेबिलिटी के नवंबर माह के आंकड़े बताते हैं कि किसी भी राशन दुकान से राशन लेने की इस सुविधा का लाभ लेने में दुर्ग जिला सबसे आगे है, वहीं दूसरे नंबर पर रायपुर जिला है। दुर्ग में 97 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है, जबकि रायपुर जिले में 80 हजार से अधिक उपभोक्ता इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं।

पोर्टेबिलिटी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे

रायपुर जिले में पोर्टेबिलिटी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले तीन माह में पोर्टेबिलिटी के आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर में 74 हजार 298, अक्टूबर माह में 74 हजार 734 एवं नवंबर माह में ये आंकड़े बढ़कर 80 हजार 641 तक पहुंच गए हैं। इस तरह जिले में वन नेशन वन कार्ड के तहत कार्डधारी एक वार्ड से दूसरे वार्ड, एक गांव से दूसरे गांव, एक जिले से दूसरे जिले की राशन दुकानों से लोग आसानी से राशन ले रहे हैं।

दूसरे राज्य से आए कार्डधारियों को भी सुविधा

कई राशन कार्डधारी दूसरे राज्य से आकर भी रायपुर जिले में बसे हुए हैं। जिन लोगों के पहले से ही राशनकार्ड बने हुए थे, वे भी पोर्टेबिलिटी के तहत अपने-अपने निवास क्षेत्र की राशन दुकानों इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

नारायणपुर सबसे पीछे

पोर्टेबिलिटी के मामले में सबसे खराब स्थिति नारायणपुर जिले की है, जहां दिसंबर माह में सिर्फ 188 लोगों को ही पोर्टेबिलिटी का लाभ मिल पाया है। बता दें कि रायपुर जिले में इस नई व्यवस्था के तहत एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की गई है।

जिलेवार पोर्टेबिलिटी के आंकड़े (नवंबर)

जिला संख्या

दुर्ग 97796

रायपुर 80641

बालोद 6096

बिलासपुर 24124

बलौदा बाजार 14979

बलरामपुर 1709

बस्तर 1594

बेमेतरा 6178

बीजापुर 227

दंतेवाड़ा 699

धमतरी 9036

गरियाबंद 3802

जीपीएम 5650

जांजगीर 17629

जशपुर 5991

कांकेर 1501

कवर्धा 6949

खैरागढ़-छुईखदान 2119

काेंडगांव 3034

कोरबा 12198

कोरिया 2004

महासमुंद 9645

एमसीबी 2326

मोहला मानपुर 410

मुंगेली 11998

नारायणपुर 188

रायगढ़ 13633

राजनांदगांव 6396

सक्ती 5450

सारंगढ़ 9973

सरगुजा 14233

सुकमा 1149

सूरजपुर 6114

आसानी से मिल रहा राशन

वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत अब कार्डधारी किसी भी राशन दुकान से राशन ले रहे हैं। इससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। लाइन लगने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। इस वजह से जिले में पोर्टेबिलिटी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

Tags

Next Story