बाजार में घूमता दिखा भालू : राहगीरों ने बनाया वीडियो, कार की रोशनी देख भागा

पेण्ड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक भालू देर रात बाजार में घूमता दिखा है। दानीकुंडी बाजार भालू को आराम से टहलता देख राहगीरों ने उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया है। एक कार की लाइट की रोशनी को देखकर भालू बाजार के भीतर तेजी से चला जाता है और वहां से वापस जंगल की ओर भाग गया। इस तरह शहर के बीच भालू को घूमते देखे जाने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इससे पहले दिखा था सफ़ेद भालू
बता दें कि, मरवाही के जंगल में करीब 2 साल के बाद दुर्लभ सफेद भालू देखने को मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वनमंडल में सफेद भालू दिखाई दिया। जबकि इसे इस इलाके से विलुप्त मान लिया गया था। ये सफेद भालू काले भालू के साथ घूमता और खेलता हुआ नजर आया। मरवाही रेंज के माड़ाकोड़ गांव में सफेद भालू को दूर से देखकर लोग रोमांचित हो उठे। सफेद भालू वयस्क नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत सफेद भालू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। माड़ाकोड़ मरवाही वनमंडल का सघन भालू क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में भालू रहते हैं। लेकिन सफेद भालू लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS