महाराष्ट्र की तर्ज पर टोल फ्री करने रायपुर में मुहिम जल्द ! संसदीय सचिव ने दिए संकेत

रायपुर। कुम्हारी टोल नाका के एनएचएआई को हैंडओवर होते ही यहां वाहन चालकों से होने वाले टोल टैक्स की वसूली को लेकर रायपुर में विरोध प्रदर्शन हो सकता है। एक ओर जहां ट्रांसपोर्टरों ने एनएचएआई के समक्ष टैक्स कम करने ज्ञापन सौंपने की बात कही है, वहीं अब संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी टोल टैक्स विवाद में महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां इंतजाम तय करने एनएचएआई से मांग करने की बात कही है। मंगलवार को संसदीय सचिव उपाध्याय ने कहा, महाराष्ट्र में लोकल एंट्री पर टोल टैक्स छूट करने का प्रावधान है।
प्रदेश में भी ऐसी व्यवस्था हो सकती है। कुम्हारी में पीडब्लूडी की सड़क नेशन हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर होने के बाद कुम्हारी टोल नाका में टोल टैक्स वसूलने दोबारा से इंतजाम किए गए हैं। दोबारा टोल टैक्स लिए जाने के दौरान पूर्व में 2018 में जारी टोल भाड़ा की राशि में बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स लेने वाली एजेंसी आरके जैन इंफ्रा कंपनी के मैनेजर नीरज जुरेल का कहना है, अनुबंध के मुताबिक वाहनों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। एनएचएआई ने 10-12 चक्का बड़े वाहनों पर टैक्स में बढ़ोतरी की है, लेकिन लोकल नॉन कमर्शियल चारपहिया वाहनों पर यह सुविधा है कि 275 रुपये देकर 20 किमी की यात्रा में वे पास बना सकते हैं।
यह नई शर्तें टोल में लागू
• सभी प्रकार के वाहनों के भुगतान के 24 घंटे के भीतर वापसी के दौरान टोल टैक्स में 25 फीसदी छूट।
• भुगतान दिनांक से एक माह के अंदर 50 एकतरफा यात्रा में टोल टैक्स के लिए 33 फीसदी छूट प्रदाय।
• गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए 275 रुपये में नियमित पास। राष्ट्रीय परमिट पर 50 प्रतिशत की छूट।
ट्रांसपोर्टरों को सीधे नुकसान
टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से ट्रांसपोर्टरों पर खर्च का और दबाव बढ़ेगा। छत्तीसगढ़-आंध्रा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष जोधा सिंह के बताए अनुसार अभी कोरोना संकटकाल में अभी कारोबार में घाटा है। ट्रांसपोर्टरों के पास मौजूद वाहनों के ज्यादा से ज्यादा फेरी लगाने पर परिवहन का अतिरिक्त खर्च टोल टैक्स के रूप में वहन करना पड़ेगा। ऐसा होने से ट्रांसपोर्टरों को आगे तकलीफें और बढ़ेंगी।
मंदिरहसौद में आरंग टोल शिफ्ट
आरंग टोल प्लाजा के मंदिरहसौद में शिफ्टिंग की पूरी तैयारी है। बताया जा रहा है, कुम्हारी की तर्ज पर यहां भी पुराने टोल टैक्स में वृद्धि हो सकती है। आरंग टोल टैक्स के लिए एजेंसी का कार्यकाल पूरा होने के दावों के बीच नई जगह पर टोल शिफ्टिंग का विरोध पहले हो चुका है। तेलीबांधा से निकले ट्रैफिक को मंदिरहसौद चौक के पहले टोल में टैक्स देना होगा। यहां से रिंग रोड 03 के लिए जाने वाले वाहनों के लिए भी टोल टैक्स के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS