ईस्ट जोन युनिवर्सिटी क्रिकेट : आल इंडिया टूर्नामेंट की ओर बढ़े रविवि की टीम के कदम, रविवि ने अब तक अपने चारों मैच जीते

रायपुर। आल इंडिया युनिवर्सिटी क्रिकेट में ईस्ट जोन के मुकाबले इन दिनों ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के साथ यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, वेस्ट बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की 47 टीमें हिस्सा ले रही हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में पं. रविवि की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने सभी चार मैच जीतकर आल इंडिया युनिवर्सिटी खेलने की प्रबल संभावना बना ली है। उल्लेखनीय है कि ईस्ट, वेस्ट, नार्थ और साउथ जोन में खेली जा रही प्रतियोगिता में हर जोन से चार टीमें आल इंडिया खेलने की पात्र होती हैं। अब मंगलवार को रविवि की टीम पूर्वांचल विश्वविद्यालय यूपी की टीम से भिड़ेगी, जो कि पिछले सत्र में उपविजेता रही थी। रविवि की टीम अगर ये मुकाबला जीत लेती है तो उसका आल इंडिया टूर्नामेंट में खेलना तय हो जाएगा।
रविवार को खेले गए मुकबाले में रविवि की टीम ने कोलाहन विवि झारखंड को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस बड़ी जीत के सूत्रधार लेग स्पिनर गौरव चतुर्वेदी रहे। गौरव ने 5 ओवर में ही कोलाहन विवि के 6 विकेट झटकर महज 62 रनों पर पूरी टीम को समेट दिया। तेज गेंदबाज हर्ष पटेल ने भी शुरुआती दो विकेट झटके। छोटे स्कोर का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज प्रभाष शुक्ला, अविनाश तिवारी ने अच्छी शुरुआत दी। रविवि ने महज तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले रविवि ने गुरु संत साहेब युनिवर्सिटी सरगुजा, भागलपुर विवि बिहार, संबलपुर विवि ओडिशा को भी बड़े अंतरों से हराया है।
मैच के अंपायर्स के हाथों बाल लेते हुए छह विकेट लेने वाले लेग स्पिनर गौरव चतुर्वेदी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS