भाजपा के प्रदर्शन की गूंज विस में: विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस ने की बर्बरता

भाजपा के प्रदर्शन की गूंज विस में: विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस ने की बर्बरता
X

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने बर्बरता की है। इस आशय का आरोप भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में लगाते हुए कहा कि हितग्राहियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। गरीब हितग्राहियों पर लाठीचार्ज किया गया। आवास मांगने पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। कांग्रेस के लोग जनता का दर्द नहीं जानते। गरीबों पर लाठी चलाया गया यह हंसी मजाक का विषय नहीं है।

शिवरतन के बयान पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। उपाध्यक्ष ने गृहमंत्री को निर्देश दि कि शिवरतन शर्मा के आरोपों पर जवाब दें।

बता दें कि रायपुर में बीजेपी आज करीब एक लाख लोगों के साथ विधानसभा के घेराव का प्रयास किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति-प्रदर्शन किया है। बेरीकेटिंग तोड़ने में भी कामयाब हुए हैं। बेरीकेटिंग तोड़कर वे आगे बढ़े तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से उन पर पानी की बौछार कर दी। वहीं कुछ जगहों पर इसके साथ ही पुलिस से उनकी झूमाझटकी भी हुई है।

Tags

Next Story