छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी : IAS अधिकारी और कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद कहां-कहां पहुंची है ED पढ़िए...

उमेश यादव-अमित गुप्ता/कोरबा-रायगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कार्रवाई जारी है। ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में छापेमारी के बाद गुरुवार को आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और नवनीत तिवारी को गिरफ्तार भी किया है। अब ईडी की टीम ने कोरबा और रायगढ़ के कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में छापा मारा है।
कोयले से जुड़े मामले की जांच कर रहे ED अफसर
दरअसल कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में आज ईडी के लगभग एक दर्जन अधिकारी पहुंचे हैं। ये अधिकारी कोयले से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं इस छापा मार कार्रवाई से कलेक्टर परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। ईडी के अधिकारी कलेक्टर से भी पूछताछ कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
ED ने माइनिंग डिपार्टमेंट में दी दबिश
वहीं रायगढ़ में भी ED की छापामार कार्रवाई जारी है। आज कलेक्टोरेट बिल्डिंग में ED की टीम ने माइनिंग डिपार्टमेंट में दबिश दी। ईडी के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ED की टीम में एक बस और 2 स्कार्पियो की गाड़ियों में फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे। माइनिंग डिपार्टमेंट पर 2 दर्जन से अधिक ED के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। कार्यालय को सुरक्षा के घेरे में रखकर जांच की जा रही है। देखिए वीडियो-
रानू साहू रायगढ़ में मौजूद
उल्लेखनीय है कि ईडी की एक बड़ी टीम ने सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे के साथ मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फैले 40 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास भी शामिल था। उसके अलावा खनिज विभाग के संचालक आईएएस जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां दबिश दी गई। रायगढ़ में रानू साहू नहीं मिली तो ईडी ने उनके सरकारी आवास को सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि रानू साहू अभी रायगढ़ में मौजूद है, लेकिन वह अपने घर पर नहीं है, बल्कि रानू किसी गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS