महापौर के घर ईडी की कार्रवाई खत्म : तड़के साढ़े 3 बजे तक चली कार्रवाई, रातभर बंगले के सामने कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने किया प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के बंगले में ईडी की कार्रवाई गुरुवार तड़के साढ़े 3 बजे खत्म हो गई। इसके बाद जैसे ही एजाज ढेबर बंगले के बाहर निकले समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठा लिया और फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर उनके समर्थन में नारे लगाए। वहीं मेयर बंगले से निकलते ही ईडी की टीम भी रवाना हो गई। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि जांच में क्या निकला है?
उल्लेखनीय है कि, ईडी ने सीआरपीएफ के साथ बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे महापौर एजाज ढेबर के बंगले में दबिश दी और घरों में दाखिल होते ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवाकर गेट लॉक कर दिए गए। महापौर के बंगले में ईडी छापे की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता और समर्थक बंगले के सामने जुटना शुरू हुए और दोपहर तक लोगों की भीड़ लग गई। केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ कई समर्थक दोपहर में डीजे लेकर प्रदर्शन करने लगे। ईडी की कार्रवाई देर रात तक चलती रही और गुरुवार तड़के साढ़े 3ः30 बजे ईडी की टीम सीआरपीएफ की सुरक्षा के साथ बाहर निकली। ईडी की कार्रवाई के दौरान रातभर ढेबर बंगले के सामने कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा रहा। कार्रवाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी चलती रही।
रातभर हुआ प्रदर्शन
रात में प्रदर्शन के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर और अजय साहू समेत कई नेता मौजूद रहे।
यहां भी ईडी ने दी दबिश
बता दें कि, ईडी ने नेताओं, अफसरों और शराब कारोबारियों को जांच के दायरे में लिया है। महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के अलावा ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह, शराब कारोबारी पप्पू बंसल और केडिया डिस्टलरी के संचालक विजय भाटिया के यहां छापेमार कार्रवाई की गई। इसके अलावा आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और एडीओ उदय राव के घर में भी दबिश दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS