खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित दो को ED ने किया गिरफ्तार

खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित दो को ED ने किया गिरफ्तार
X
मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने खनिज विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग कोरबा में पदस्थ हैं और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक सूरजपुर में पदस्थ हैं।

रायपुर। मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने खनिज विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग कोरबा में पदस्थ हैं और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक सूरजपुर में पदस्थ हैं। ईडी दोनों अफसरों से पहले भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी थी। बुधवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत के अवकाश पर होने की वजह से एडीजे वंदना देवांगन की अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी अदालत से पांच दिन की रिमांड चाहते थे। विचार के बाद उन्हें 27 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। दोनों अफसरों को 27 जनवरी की शाम चार बजे पुन: अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से ईडी रिमांड लेने का प्रयास करेगी।

अब तक आठ

इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार दीपेश टांक की ईडी रिमांड 27 जनवरी तक है। मनी लाड्रिंग के मामले में ईडी दोनों अफसरों को मिलाकर अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Tags

Next Story