ईडी का बड़ा एक्शन : शराब कारोबारी अरविंद सिंह गिरफ्तार, ईडी करती रही इंतजार... जैसे ही पूरा हुआ मां का अंतिम संस्कार ED ने धर लिया

ईडी का बड़ा एक्शन : शराब कारोबारी अरविंद सिंह गिरफ्तार, ईडी करती रही इंतजार... जैसे ही पूरा हुआ मां का अंतिम संस्कार ED ने धर लिया
X
कारोबारी अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। कारोबारी मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। उसी वक्त ईडी ने उनपर कार्रवाई कर दी।...पढ़े पूरी खबर

भिलाई- रामनगर मुक्तिधाम से शराब कारोबारी अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहले से ही ईडी ने शराब घोटाले को लेकर छापेमारी की थी। जिसमें अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को गिरफ्तरा किया गया था। बता दें, कारोबारी अरविंद सिंह अपनी मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। उसी वक्त ईडी ने उनपर कार्रवाई कर दी।

ईडी काफी दिनों से कारोबारी की तलाश में थी...

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में ईडी को काफी दिनों से अरविंद सिंह की तलाश थी। पिछली बार भी ईडी ने उसे पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर रेड मारी थी, लेकिन वो फरार था। इन सब के बीच उनकी मां का निधन हो गया और वे उनके अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। खास बात यह है कि, इस दौरान कई दिग्गज वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि, ईडी के अधिकारियों ने अपनी निगरानी में उनकी मां का अंतिम संस्कार होने दिया और उसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।

सूर्यकांत तिवारी को किया था गिरफ्तार...

इस मामले में ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में अहम सुराग मिला था। इसी के बाद ईडी ने भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया था। और अब अरविंद सिंह को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला...

दरअसल, प्रदेश में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को काफी समय पहले हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद ईडी ने2019 से 2022 के बीच शराब घोटाले के जरिए 2 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक इसका मास्टरमाइंड अनवर ढेबर है, जिसने घोटाला करने की पूरी तैयारी की थी। बता दें, बड़े अफसरों की मिलीभगत से शराब घोटाला किया था, इसी के आधार पर ईडी ने एक-एक कर शराब घोटले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।

Tags

Next Story