ED प्रकरण: पूछताछ के बीच कांग्रेस कर रही राशन-पानी के साथ चढ़ाई, पंडाल और साउंड सिस्टम के साथ जारी है विरोध

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर कांग्रेसी नेताओं को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। मौके की नजाकत को भांपते हुए कांग्रेस ने भी ED दफ्तर के बाहर मोर्चेबंदी कर दी है। पंडाल और साउंड सिस्टम लगाकर धरना दिया जा रहा है। वहीं खाने-पीने का इंतजाम भी बकायदा किया गया है। ऐसा जान पड़ता है मानों कांग्रेस लंबी लड़ाई की तैयारी में है। कह सकते हैं कि कांग्रेस राशन-पानी लेकर ED के विरोध के लिए तैयार है।
ED की सिलसिलेवार पूछताछ
इधर कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया। कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई है। बतादें कि श्रम विभाग के दफ्तर में भी ED ने छापा मारा था। ऐसे में संभव है कि सन्नी अग्रवाल से पूछताछ में उनके घर से लेकर दफ्तर तक की जानकारियां ली जा रही हों। बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल से बुधवार को पूछताछ हो चुकी है।
अंदर पूछताछ बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी
ED दफ्तर के अंदर पूछताछ का क्रम जारी है। वहीं बाहर कांग्रेस नेताओं का धरना-प्रदर्शन चल रहा है। इतना ही नहीं बीच-बीच में ED के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा संभाल रखा है । जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे इसका नेतृत्व करते देखे जा सकते हैं। दुबे का कहना है कि ED भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को परेशान करना चाहती है। पनामा पेपर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका, चिटफंड की गड़बड़ी की जांच यह एजेंसी क्यों नहीं करती है।

देवेन्द्र यादव से जल्द हो सकती है पूछताछ
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी ED दफ्तर में देखे गए। माना जा रहा है कि होली से पहले उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यादव ने कहा कि ED ने मेरा फोन जब्त कर रखा है। बिना नंबरों के मैं अपने शुभचिंतकों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। जब्त फोन नहीं दिए जाने पर डाटा ही दिलवाने की मांग मैने की है। इस पर ED के अधिकारियों ने कुछ समय बाद डाटा दिए जाने का आश्वासन दिया है। रही बात पूछताछ की तो इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
सूर्यकांत तिवारी का संबंध रमन सिंह से
धरना-प्रदर्शन को ताकत देने पहुंचे महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ED भाजपा की कठपुतली है। सूर्यकांत तिवारी को आधार बनाकर कार्रवाई को रंग दिया जा रहा है जबकि सूर्यकांत तिवारी का संबंध रमन सिंह से रहा है। अमन सिंह और अडानी की मिलीभगत से घोटाला हुआ है। ED के जरिए भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS