CG में फिर ईडी का छापा : खनिज विभाग के दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही ED की आठ सदस्यीय टीम

कोरबा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में छापा मारा है। ईडी की टीम बुधवार को कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के दफ्तर पहुंची है, जहां माइनिंग से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के अलग-अलग कमरों में ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
5 महीने में तीसरी बार छापा
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम में आठ सदस्य शामिल हैं। इस छापेमारी को कोल लेवी मामले में चल रही जांच से जोड़कर देखा जा रहा है। ED की टीम के पहुंचने से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है।दरअसल, छत्तीसगढ़ में ईडी की कोल स्कैम को लेकर जांच जारी है। ऐसे में एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा रिटर्न हुई है। पिछले पांच महीने में यह तीसरी बार है, जब प्रर्वतन निदेशालय की टीम कोरबा कलेक्ट्रेट पहुंची है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS